Bajrang Ban

बजरंग बाण हिंदी में –

॥ दोहा ॥

निश्चय प्रेम प्रतीत ते, विनय करें सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान ॥

॥ चौपाई ॥

जय हनुमंत संत हितकारी ।
सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ॥०१॥

जन के काज विलम्ब न कीजै ।
आतुर दौरि महा सुख दीजै ॥०२॥

जैसे कूदि सिन्धु वहि पारा ।
सुरसा बद पैठि विस्तारा ॥०३॥

आगे जाई लंकिनी रोका ।
मारेहु लात गई सुर लोका ॥०४॥

जाय विभीषण को सुख दीन्हा ।
सीता निरखि परम पद लीन्हा ॥०५॥

बाग उजारी सिंधु महं बोरा ।
अति आतुर यम कातर तोरा ॥०६॥

अक्षय कुमार मारि संहारा ।
लूम लपेट लंक को जारा ॥०७॥

लाह समान लंक जरि गई ।
जय जय धुनि सुर पुर महं भई ॥०८॥

अब विलम्ब केहि कारण स्वामी ।
कृपा करहु उर अन्तर्यामी ॥०९॥

जय जय लक्ष्मण प्राण के दाता ।
आतुर होय दुख हरहु निपाता ॥१०॥

जै गिरिधर जै जै सुखसागर ।
सुर समूह समरथ भटनागर ॥११॥

Bajrang Baan

Bajrang Ban

 

Bajrang Ban

ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमन्त हठीले।
बैरिहिं मारू बज्र की कीले ॥१२॥

गदा बज्र लै बैरिहिं मारो ।
महाराज प्रभु दास उबारो ॥१३॥

ॐ कार हुंकार महाप्रभु धावो ।
बज्र गदा हनु विलम्ब न लावो ॥१४॥

ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा ।
ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा ॥१५॥

सत्य होहु हरि शपथ पाय के ।
रामदूत धरु मारु धाय के ॥१६॥

जय जय जय हनुमंत अगाधा ।
दु:ख पावत जन केहि अपराधा ॥१७॥

पूजा जप तप नेम अचारा।
नहिं जानत कछु दास तुम्हारा ॥१८॥

वन उपवन, मग गिरि गृह माहीं ।
तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ॥१९॥

पांय परों कर जोरि मनावौं ।
यहि अवसर अब केहि गोहरावौं ॥२०॥

जय अंजनि कुमार बलवन्ता ।
शंकर सुवन वीर हनुमंता ॥२१॥

बदन कराल काल कुल घालक ।
राम सहाय सदा प्रति पालक ॥२२॥

भूत प्रेत पिशाच निशाचर ।
अग्नि बेताल काल मारी मर ॥२३॥

इन्हें मारु तोहिं शपथ राम की ।
राखु नाथ मर्यादा नाम की ॥२४॥

जनकसुता हरि दास कहावौ ।
ताकी शपथ विलम्ब न लावो ॥२५॥

जय जय जय धुनि होत अकाशा ।
सुमिरत होत दुसह दुःख नाशा ॥२६॥

चरण शरण कर जोरि मनावौ ।
यहि अवसर अब केहि गौहरावौं ॥२७॥

उठु उठु चलु तोहिं राम दुहाई ।
पांय परौं कर जोरि मनाई ॥२८॥

ॐ चं चं चं चं चपल चलंता ।
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता ॥२९॥

ॐ हं हं हांक देत कपि चंचल ।
ॐ सं सं सहमि पराने खल दल ॥३०॥

अपने जन को तुरत उबारो ।
सुमिरत होय आनन्द हमारो ॥३१॥

यह बजरंग बाण जेहि मारै ।
ताहि कहो फिर कौन उबारै ॥३२॥

पाठ करै बजरंग बाण की ।
हनुमत रक्षा करैं प्राण की ॥३३॥

यह बजरंग बाण जो जापै ।
तेहि ते भूत प्रेत सब कांपे ॥३४॥

धूप देय अरु जपै हमेशा ।
ताके तन नहिं रहै कलेशा ॥३५॥

॥ दोहा ॥

प्रेम प्रतीतहि कपि भजै, सदा धरैं उर ध्यान ।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्घ करैं हनुमान ॥

 

Bajrang Ban Path Hindi PDF

बजरंग बाण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर?

1)बजरंग बाण (Bajrang Ban) कब पढ़ना चाहिए?

हिंदू धर्म में बजरंग बाण का बड़ा महत्व बताया गया है।

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भक्तों को  मंगलवार को हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

2)बजरंग बाण (Bajrang Ban) पढ़ने से क्या फायदा होता है?

बजरंग बाण का पाठ करने से ग्रह दोष का समाप्ति होती है और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है I

इसका पाठ करने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर होती हैं I

3)बजरंग का बाण (Bajrang Ban) किसी और के लिए कर सकता हूं क्या?

आप इसे दूसरों के लिए भी कर सकते हैं।

21 पान के पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें (माला को उनके गले में न डालें, बस उनके चरणों में अर्पित करें) और बजरंग बाण का 5 बार जाप करें।

4)बजरंग बाण क्या है? ( What is Bajrang Ban ? ) 

जरंग बाण एक हिंदू भक्ति गीत है जो भगवान हनुमान को समर्पित हैI

इसे अक्सर सुरक्षा, साहस और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना या मंत्र के रूप में गाया जाता है।

गीत श्री हनुमान के दिव्य गुणों की प्रशंसा करते हैं और उनकी दिव्य कृपा की कामना करते हैं।

इसे श्रीमान तुलसीदास जी ने लिखा था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!